छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, मारे गए 7 नक्सली
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली मारे गये। सभी 7 के शव और बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है।
इससे पहले 3 नक्सली ढेर
वहीं इससे पहले 23 सितंबर को नारायणपुर में मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी, जिनमें 2 पुरुष और 1 महिला समेत 3 नक्सली ढेर किए गए। साथ ही एके 47 अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद भी किए गए थे। नारायणपुर पुलिस ने ही इसकी जानकारी दी है।