नोएडा में चार क्लिनिक हुई सील, दो अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस
नोएडा में बगैर लाइसेंस के संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग में मंगलवार को कार्रवाई की। स्वाथ्य विभाग की टीम मौके पहुंची। जांच करने पर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख और एम्नाबाद में एक एक और जलपुरा गांव में दो क्लिनिक बगैर लाइसेंस के संचालित मिले।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
स्वास्थ्य विभाग में मौके पर कार्रवाई करते हुए चारों क्लिनिक को सील कर दिया है। डिप्टी सीएमओ डाक्टर जैसलाल ने बताया की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंची थी।
क्लीनिक संचालकों पर भी विभागीय कारवाई शुरू
विभाग की ओर से क्लिनिक संचालकों से लाइसेंस मांगे गए जो वह नहीं दिखा सके। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों क्लिनिक को सील कर दिया है। क्लीनिक संचालकों पर भी विभागीय कारवाई शुरू की जा रही है।
अस्पतालों को बंद करने की होगी कार्रवाई
दो अस्पतालों को मानकों के अनुरूप में पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। स्पष्टीकरण में संतोष जनक जवाब न मिलने पर अस्पतालों को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।