ऐंद्र योग में शारदीय नवरात्र का आरंभ, घटस्थापना के दिनभर शुभ मुहूर्त

अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर गुरुवार को हस्त नक्षत्र व ऐंद्र योग की साक्षी में शारदीय नवरात्र का आरंभ होगा। इस दिन घटस्थापना के दिनभर शुभ मुहूर्त हैं। पंचांग की गणना के अनुसार इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन के रहेंगे। लेकिन तिथि की घट बढ़ के कारण अष्टमी व नवमी की पूजा एक ही दिन होगी।

ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला ने बताया नवरात्र में घटस्थापना का विशेष महत्व है। अगर घटस्थापना के समय विशेष योग की साक्षी हो, तो पर्वकाल शुभफल प्रदान करता है। इस बार गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र व ऐंद्र योग की साक्षी में शारदीय नवरात्र की घटस्थापना होगी। इस योग में विधि विधान से की गई कलश स्थापना या घट स्थापना राजकीय लक्ष्य को पूर्ण कराती है।

किस तारीख को कौन सी तिथि

  • 3 अक्टूबर गुरुवार प्रतिपदा
  • 4 अक्टूबर शुक्रवार द्वितीया
  • 5 अक्टूबर शनिवार तृतीया
  • 6 अक्टूबर रविवार तृतीय उपरांत चतुर्थी
  • 7 अक्टूबर सोमवार चतुर्थी उपरांत पंचमी
  • 8 अक्टूबर को मंगलवार छठ
  • 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से सप्तमी
  • 10 अक्टूबर गुरुवार दोपहर 12.30 बजे से अष्टमी
  • 11 अक्टूबर शुक्रवार 12.22 तक अष्टमी उपरांत नवमी
  • 12 अक्टूबर शनिवार सुबह 11 बजे तक नवमी उसके बाद दशहरा

शारदीय नवरात्र में घट स्थापना के मुहूर्त

  • सुबह 6.30 से 8 बजे तक : शुभ का चौघड़िया
  • सुबह 10.50 से 12. 20 बजे तक : अभिजीत
  • सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक : चंचल
  • दोपहर 12.30 से दोपहर 2 बजे तक : लाभ
  • दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक : अमृत
  • शाम 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक : शुभ अमृत बेला

शारदीय नवरात्र में सर्वार्थसिद्धि व रवियोग

इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन के, अष्टमी व नवमी की पूजा एक ही दिन होगी। पंचांगीय गणना के अनुसार 5, 7,12 अक्टूबर को सर्वार्थसिद्धि तथा 5,6,11 अक्टूबर को रवि योग का संयोग रहेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker