मनबा फाइनेंस के IPO की शेयर मार्केट में धमाकेदार लिस्टिंग, अपर सर्किट भी लगा
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मनबा फाइनेंस लिमिटेड के निवेशकों को 25 फीसदी का शानदार लिस्टिंग गेन मिला है। मनबा का आईपीओ 120 रुपये पर आया था और यह बीएसई पर 25 फीसदी प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ।
मनबा फाइनेंस में तेजी का सिलसिला लिस्टिंग के बाद भी जारी रहा और आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 31.20 फीसदी बढ़कर 157.45 रुपये पर पहुंच गया। यह अपर सर्किट की लिमिट भी है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 20.3 प्रतिशत की उछाल के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुए। बाद में शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 26.87 फीसदी बढ़कर 152.25 रुपये पर पहुंच गया।
मनबा फाइनेंस का कंपनी का बाजार मूल्यांकन 791.02 करोड़ रुपये रहा। मनबा के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह ओवरऑल 223.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। 151 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,25,70,000 इक्विटी शेयरों का नया इश्यू था। ऑफर के लिए कीमत सीमा 114-120 रुपये प्रति शेयर थी।
इस इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी की भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। मनबा फाइनेंस ऑटो लोन, पुरानी कारों, छोटे बिजनेस लोन और पर्सनल लोन के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करती है। इसका कारोबार फिलहाल महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर फैला हुआ है।