अमेरिका ने ताइवान को घातक हथियार देने का किया ऐलान

चीन के संकट का सामना कर रहे ताइवान को अमेरिका ने बड़ी मदद देने का ऐलान कर दिया है। बाइडेन प्रशासन ने रविवार को 567 मिलियन डॉलर की रक्षा सहायता को मंजूरी दे दी है। आए दिन चीन की धमकियों और सैन्य गतिविधियों को देखते हुए अमेरिका का यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है। अमेरिका पहले से ही ताइवान का सबसे बड़ा रक्षा सहायक रहा है। औपचारिक रणनीतिक साझेदारी ना होने के बावजूद वह ताइवान की पूरी मदद करता है। वहीं चीन लंबे समय से मांग करता रहा है कि अमेरिका ताइवान को हथियार भेजना बंद करे।

वाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ताइवान की मदद के लिए 567 मिलिड डॉलर के रक्षा उपकरण, सेवाओँ और मिलिट्री एजुकेशन, ट्रेनिंग को मंजूरी दी गई है। बता दें कि चीन की तरफ से मिसाइलों की फायरिंग और विमानों के मंडराने के बीच चीन के लिए यह बड़ा झटका है। ताइवान की सेना ने दावा किया था कि रविवार को भी सुबह चीन की तरफ से कई रॉकेट फायर किए गए। वहीं कुछ दिन पहले ही चीन ने इंटरकॉन्टिनेंटल बलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है।

पिछले सप्ताह ताइवान के आसपास चीनी सेना ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी थीं। रविवा को ही 9 चीनी सैन्य विमानों और 4 नौसैनिक जहाजों की उपस्थिति की पुष्टि की गई थी।

जानकारी के मुताबिक चीन के 8 विमानों ने ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र को पार किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker