फ्लिपकार्ट पर 10 हजार से कम में मिल रहे 5G स्मार्टफोन, देंखे लिस्ट…
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल लाइव हो चुकी है। एनुअल सेल में स्मार्टफोन समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर तगड़े डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। सेल में खरीदारी करने पर उन लोगों की अच्छी-खासी बचत हो सकती है, जो 10,000 हजार से कम में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। सैमसंग, पोको, रेडमी समेत कई ऐसे फोन हैं जिन्हें फ्लिपकार्ट से ऑफर्स में 10 हजार से भी कम में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A14 5G
सैमसंग के इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन हैं। इसके 128जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका 64 जीबी वेरिएंट सिर्फ 8,999 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन की खरीदारी करते वक्त अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Poco M6 5G
पोको एम6 5G का 6GB+128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। फोन में 1 टीबी तक स्टोरेज को एक्सपैंड करने की सुविधा मिलती है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5000 mAh बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100plus चिपसेट दिया गया है।
Motorola g45 5G
तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध मोटोरोला g45 5G भी आपके लिए अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है। इसके 4GB+128 वेरिएंट को 9,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP+2MP डुअल कैमरा सेटअप है।
Redmi 12
सिर्फ 8,999 रुपये में Redmi 12 के 6GB+128GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें 50MP+8MP+2MP बैक कैमरा और 8MP सेल्फी के लिए सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 mAh बैटरी और Helio G88 प्रोसेसर है।
Infinix Hot 50 5G
इंफिनिक्स की तरफ से भी 10000 रुपये के बजट में Infinix Hot 50 5G फोन पेश किया जाता है। इसको 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।