करोड़ों की डकैती का फरार मास्टमाइंड होगा गिरफ्तार

हरिद्वार में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को बुधवार को कोर्ट के आदेश पर तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। तीनों बदमाशों को पिरान कलियर, ज्वालापुर के शंकर आश्रम और श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में लेकर पहुंची। यहां रिक्रिएशन कराते हुए तीनों से मौके पर ही अफसरों ने पूछताछ भी की। 

अब दो दिन तक बदमाशों से पूछताछ कर पुलिस मामले में सबूत जुटाएगी। बीते एक सितंबर को चंद्राचार्य के पास श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में पांच हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों की डकैती डाली थी। 

आरोपी दोपहिया वाहनों से भागने के बाद फिर उन्हें लावारिस अवस्था में नहर पटरी पर छोड़कर कार से भाग निकले थे। 15 सितंबर की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश सतेंद्र पाल उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाक को ढेर कर दिया था। 

अगले दिन उसके दो साथी आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पिछले बुधवार को हरियाणा के यमुनानगर से चौथे आरोपी अमनदीप सिंह निवासी ग्राम पिंडी थाना गुरु हरसहाई जिला फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार किया गया था। 

पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। बुधवार की सुबह रिमांड मंजूर होने पर तीनों बदमाशों को जेल से लाया गया। इसके बाद उन्हें पहले पिरान कलियार और इसके बाद शाम को ज्वालापुर स्थित शंकर आश्रम, फिर श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में ले जाया गया। यहां घटना का रिक्रिएशन कराया गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह कहना है कि बदमाशों को रिमांड पर लिया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker