MP के इंदौर में अश्लील वीडियो शूट पर मचा बवाल, जानिए कारण…
मध्य प्रदेश के इंदौर में अश्लील वीडियो शूट कराने पर हंगामा मच गया। बुधवार को दिनभर इंदौर में आक्रोश रहा। हालांकि अब युवती ने अपनी हरकत पर माफी मांग ली। बता दें कि पूरे शहर में इस घटना का जमकर लोग विरोध कर रहे थे। उधर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी जिला प्रशासन से कार्रवाई को कहा। उन्होंने कहा कि यह घटना इंदौर की संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाली है।
मैं सभी से माफी मांगती हूं
भारी बवाल के बाद युवती ने बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया। युवती ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर मुझे इस तरह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे। मुझे अपनी गलती का अहसास हो गया है। मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगी। मेरे वीडियो से आहत सभी लोगों से मैं माफी मांगती हूं।
यह है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक युवती का वीडियो वायरल हुआ। युवती ने अंत:वस्त्र पहन रखे थे। जानकारी के मुताबिक वीडियो सोमवार की रात इंदौर के मेघदूत चौपाटी का है। शर्म की वजह से कई लोग वीडियो में नजर झुकाते दिखे तो वहीं कई लोगों ने अपना रास्ता तक बदल लिया।
युवती ने वीडियो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया। मां अहिल्या मंच ने वायरल वीडियो के खिलाफ पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की।