लखनऊ में तेज रफ्तार कार का कहर, कई लोगों को मारी टक्कर
लखनऊ के ठाकुरगंज में भीषण दुर्घटना हुई, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस घटना से गुस्साई भीड़ ने कार का पीछा किया। भागने की कोशिश में कार सवार ने गाड़ी के आगे आ रहे कई लोगों को रौंद डाला। आखिरकार भीड़ ने कार सवार को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। साथ ही कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
भीड़ ने कार पर किया पथराव
यह घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद चौकी के पास की है। जहां भीड़ भाड़ वाले इलाके में अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और कई लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। रूबी गेट पर लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पीटाई की। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुस्साई भीड़ कार पर जमकर पत्थर बरसा रही है। जिससे कार का शीशा टूटा गया है और बोनट भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है।
कार से शराब की बोतल हुई बरामद
इस घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने कब्जे मे ले लिया। साथ ही लोगों को भी शांत कराया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतल मिली है। इससे ड्राइवर के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।