ट्रामा सेंटर में तीमारदारों ने की मारपीट,डॉक्टर ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
बांदा, जनपद में ट्रामा सेंटर में मरीज के तीमारदारों द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने न्यायालय के आदेश पर दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 15 जून की शाम की है, जब डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ड्यूटी पर थे। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आहार गांव निवासी कमलिया को बबेरू सीएससी से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। कमलिया ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।
ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टर ने इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए, लेकिन इसी दौरान महिला के देवर ने डॉक्टर के साथ विवाद किया और धमकाया। डॉक्टर के अनुसार, महिला के देवर ने दो महिलाओं के साथ मिलकर ट्रामा सेंटर में अभद्रता की और मारपीट की। इस दौरान वार्ड बॉय ऋषभ और फार्मासिस्ट विजय सिंह ने डॉक्टर को बचाने का प्रयास किया। न्यायालय के आदेश पर डॉक्टर ने कोतवाली में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले मरीज के परिजनों ने डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी विवेचना जारी है।इस मामले ने अस्पताल में सुरक्षा और पेशेवर सम्मान को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।