यमुनोत्री में भारी बारिश के बाद जन-जीवन अस्त व्यस्त, मसूरी में इतने फीसदी पर्यटकों की आई कमी

उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। यमुनोत्री में दो घंटे की भारी बारिश के बाद जन-जीवन अस्त व्यस्त नजर आया। वहीं बारिश का असर मसूरी के पर्यटन पर दिखाई दिया। रुड़की मे ंभी बारिश से जलभराव की स्थिति हो गई।

मंगलवार दोपहर बाद यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव जानकीचट्टी नारायण पुरी फूलचट्टी जानकीचट्टी क्षेत्र मूसलाधार बारिश हुई। तो वहीं निचले इलाके बड़कोट तहसील क्षेत्र में भी तेज बारिश शुरू हुई। यमुनोत्री धाम से राहुल उनियाल, सुरेश नौटियाल ने बताया कि यमुनोत्री क्षेत्र में दो घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। धाम बारिश से बचाव के पर्याप्त व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को बारिश में भीगना पड़ रहा है। इधर बड़कोट तहसील क्षेत्र में भी बारिश शुरू हो गई है।

पहाड़ो की रानी मसूरी में बारिश का सिलसिला जारी है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का व्यवसाय ठप् हो गया है।

जुलाई से लगातार बारिश के चलते मसूरी में 80 फीसदी पर्यटकों की आई है। रिक्शा चालकों, होम स्टे , होटलियर की आर्थिकी पर बुरा असर पड़ा है।

वहीं दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग जिले में बारिश के बाद आए भारी मलबे में सोमवार को आठ यात्री दब गए थे, जिनमें से चार की मौत हो गई।

तीन शवों को आज निकाला गया है। जबकि एक यात्री की मौत कल सोमवार को ही हो गई थी। दो यात्री घायल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker