इमरान खान को लगा बड़ा झटका, PTI अध्यक्ष गौहर खान को नेशनल असेंबली से हुए अरेस्ट

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और सांसद गौहर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को देर रात इस्लामाबाद में इस्लामाबाद में हुई छापेमारी के बाद उन्हें नेशनल असेंबली गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान पिछले साल से ही जेल में बंद हैं। एक दिन पहले ही पीटीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इमरान खान की रिहाई को लेकर इस्लामाबाद में रैली निकाली थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया कि रविवार को इस्लामाबाद में रैली के दौरान पुलिस द्वारा उसके सदस्यों पर गोलियां चलाई गई

पीटीआई के कई नेताओं को किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि पीटीआई नेताओं बैरिस्टर गोहर, शेर अफजल खान मारवात और अन्य को इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार रात संसद के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता जवाद तकी ने जानकारी दी कि मारवत, शोएब शाहीन और बैरिस्टर गोहर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपने संघर्ष से समझौता नहीं करूंगा: इमरान खान

जेल में बंद इमरान खान ने रविवार को कहा कि वह जेल में पूरा जीवन बिताने को तैयार हैं, लेकिन हकीकी आजादी के लिए अपने संघर्ष से कोई समझौता नहीं करेंगे। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पिछले वर्ष पांच अगस्त को इमरान को गिरफ्तार किया गया था। तब से वह विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker