लोकभवन के बाहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से प्रमुख सचिव उद्योग की कार हुई क्षतिग्रस्त
लोकभवन के बाहर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से प्रमुख सचिव उद्योग अनिल कुमार सागर की कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय कार में प्रमुख सचिव के ड्राइवर देवेंद्र प्रकाश मिश्रा थे।
क्रेन से हटवाया गया गाड़ी को
हादसे के बाद पुलिस ने आरोपित कार के चालक पकड़ लिया। दारुलसफ़ा चौकी प्रभारी ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रहा रही है। उधर ट्रैफिक पुलिस क्रेन से गाड़ी को हटवाने में लग गई। प्रमुख सचिव की गाड़ी के ड्राइवर देवेंद्र ने बताया कि वह लोकभवन के अंदर जा रहे थे। इस बीच रायल होटल चौराहे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
अधिकारी के घर ड्राइवर है गाड़ी चालक
टक्कर से गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ। उधर आरोपित चालक ने बताया कि वह श्रावस्ती भिनगा का रहने वाला अतुल तिवारी है। परिवहन विभाग में तैनात अधिकारी अखिलेश पांडेय के घर पर कार चलाता है। चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।