कटिहार में 10 महिलाओं ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, जानिए वजह…
कटिहार जिले में 10 महिलाओं ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। और कलेक्ट्रेट के बाहर खुद पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि वक्त रहते मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाबुझा कर शांत कराया। बताया जा रहा है कि दबंगों के जमीन पर अवैध कब्जा करने और घर में तोडफ़ोड़ करने से महिलाएं आक्रोशित थी। और कलेक्टर ऑफिस के बाहर सुसाइड करने पहुंची थी। इस बीच सदर एसडीओ ने कलेक्टर कार्यालय के गेट पर पहुंचकर महिलाएं से बात की और पूरे मामले की जानकारी ली।
महिलाओं ने बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते हैं। अवैध कब्जा करने के लिए सोमवार की सुबह उनके जमीन पर लोग पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर न केवल उन लोगों के साथ मारपीट की गई । बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह भी महिलाओं से बयान लेकर कार्रवाई करने में जुट गए हैं।