राजकुमार राव ने जन्मदिन पर अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल ‘मालिक’ का किया ऐलान
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की इस साल की तीसरी फिल्म ‘स्त्री 2’ टिकट विंडो पर धमाका कर रही है। इसके पहले ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘श्रीकांत’ रिलीज हुई, मगर स्त्री 2 के मुकाबले इन फिल्मों को एवरेज रिस्पांस मिला। वहीं, अब एक्टर ने इस साल अपनी चौथी फिल्म की धमाकेदार अंदाज में घोषणा की है।
2024 की फिल्मों से छाए राजकुमार राव
राजकुमार राव बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में से एक माने जाते हैं। इस साल उनकी जितनी फिल्में रिलीज हुईं, उन सभी में एक्टर के पॉजिटिव कैरेक्टर के अलग-अलग शेड्स देखने को मिले। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में फन लविंग, ‘श्रीकांत’ में ब्लाइंड पर्सन और अब ‘स्त्री 2’ में चंदेरी का वह टेलर, जो गांव वालों को सरकटे के आतंक से बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है, राजकुमार राव ने इस किरदार को भी बखूबी निभाया है।
आज एक्टर का बर्थडे है। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म के टाइटल की घोषणा हुई है, जो कि ‘मालिक’ है। शुक्रवार को फिल्म का पोस्ट शेयर किया गया था, लेकिन टाइटल और लुक नहीं रिवील हुआ था। वहीं, अब एक दमदार डायलॉग के साथ राजकुमार राव ने टाइटल और लुक की घोषणा की है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा, ‘मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है। शूट शुरू हो चुका है, जल्द ही मुलाकात होगी।’ पोस्टर में राजकुमार को जीप पर खड़े होकर हाथों में गन लिए देखा जा सकता है। वह गुस्से भरी नजरों से किसी को घूरते नजर आ रहे हैं।