MP में इन जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी, जानें IMD का अपडेट…
मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बारिश का दौर फिलहाल थोड़ा कमजोर पड़ रहा है। हालांकि शुक्रवार तक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, रीवा और सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर पानी गिरा। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क ही रहा।
इस दौरान सबसे अधिक बारिश बैतूल (54.4 मिमी), डिंडोरी (53.2 मिमी) और सागर के देवरी (50 मिमी) में रिकॉर्ड की गई। वहीं सबसे अधिक तापमान पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में 37 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान राजगढ़ जिले में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अन्य स्थानों पर हुई बारिश की बात करें तो शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटों में मकसूदनगढ़ में 48 मिमी, बुढ़ार में 48 मिमी, प्रभातपट्टन में 42.2 मिमी, वेंकटनगर में 42 मिमी, कुसमी में 41 मिमी, जुन्नारदेव में 40 मिमी, ब्योहारी में 38 मिमी, सुल्तानपुर में 36.4 मिमी, तेंदूखेड़ा (दमोह) में 32.4 मिमी और आमला में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य सभी स्थानों पर इससे कम वर्षा रिकॉर्ड की गई।
आज सुबह तक बीते 24 घंटों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सीधी, रीवा,सतना, मैहर, अनूपुपर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं।
इन जगहों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए सीहोर, बैतूल, देवास, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पन्ना जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते इन जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के साथ ही 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक की भारी बरसात हो सकती है।
इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में कहीं कहीं बादल गरजने और हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान राजधानी भोपाल में बादल छाए रहने, हवाएं चलने और हल्की बरसात होने की उम्मीद है।
ऐसी है मौसमी परिस्थितियां
सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियों की बात करें तो फिलहाल में अतितीव्र निम्न दाब का क्षेत्र कच्छ तट तथा पाकिस्तान और पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर 23.5 उत्तर अक्षांश तथा 68.2 डिग्री पूर्व देशांतर के पास स्थित है। मॉनसून ट्रफ वर्तमान में कच्छ तट और पाकिस्तान और पूर्वोत्तर अरब सागर पर बने अतितीव्र निम्न दाब क्षेत्र, मालेगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, कलिंगपट्टनम और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य और संलग्न उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र तक विस्तृत है।
पश्चिम मध्य और संलग्न उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है, जो उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी आंध्र प्रदेश और संलग्न दक्षिणी तटों की ओर बढ़ते हुए, अगले 36 घंटों के दौरान पश्चिमी-मध्य और संलग्न उत्तर-पश्चिम बंगालकी खाड़ी के ऊपर एक तीव्र निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है।