अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके (Afghanistan Earth Quake) महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। अभी तक भूकंप से संबंधित किसी के हताहत होने या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है। यह भूकंप 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया है।
अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया।
14 दिन पहले भी महसूस किए गए थे झटके
इससे पहले 16 अगस्त को नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।
एनसीएस के मुताबिक, झटके शाम 6:35 बजे (आईएसटी) महसूस किए गए। तब भूकंप का केंद्र अक्षांश 37.09 उत्तर और देशांतर 71.17 पूर्व और 130 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।