इस तरह बनाए मिल्क ब्रेड
सामग्री (Ingredients)
बटर – 2 चम्मच
ब्रेड – 2
दूध – 2 कप
शक्कर – 3 चम्मच
कस्टर्ड पाउडर – 1/4 चम्मच
टूटी-फ्रूटी
विधि (Recipe)
– सबसे पहले एक नॉन-स्टिक पैन में बटर डालें और उसमें दोनों ब्रेड को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंके।
– अब इस पैन में डेढ़ कप दूध डालकर गरम होने दें।
– इस दूध में शक्कर डाल दें और ऊपर से गरम दूध डालकर पिघल जाने दें।
– अब एक कप में कस्टर्ड पाउडर डालें और उसमें आधा कप दूध डालकर मिक्स कर दें।
– अब इस दूध को पैन में डालकर पकने दें।
– जब दूध थोड़ा गाढ़ा हा जाए तो गैस को बंद कर दें।
– गार्निशिंग के लिए ऊपर से थोड़ी टूटी-फ्रूटी और मिंट की पत्तियां डालें।
– आपकी टेस्टी मिल्क ब्रेड बनकर तैयार है।