विराट कोहली को देख यह विदेशी एक्टर हो गए थे नर्वस, बॉलीवुड में करना चाहता है एंट्री
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग शानदार है। वह जहां जाते हैं उनके फैन मिल जाते हैं। ऐसा ही एक फैन कोहली को न्यूजीलैंड के होटल में मिला था। ये फैन कोई मामूली इंसान नहीं था बल्कि एक मशहूर एक्टर चार्ली विकर्स थे जिन्होंने ‘रिंग्स ऑफ पावर’ नाम की फिल्म में काम किया है।
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में चार्ली की मुलाकात एक होटल में विराट कोहली से हुई थी। कोहली को देख ये ऑस्ट्रेलियाई एक्टर काफी नर्वस हो गया था। उन्होंने कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर भी बताया है।
कोहली से मिलने का अनुभव किया शेयर
न्यूज 18 के शो पर बात करते हुए चार्ली ने बताया कि वह कोहली से मिलने को लेकर काफी नर्वस थे। उन्होंने कहा, “ऑकलैंड के एक होटल में मैंने कोहली से मिला था। ये शानदार अनुभव था। मैं ऐसा सिर्फ मुलाकात के लिए नहीं कह रहा हूं बल्कि, मैं जब उनसे मिलने और बात करने जा रहा था उसे लेकर कह रहा हूं, मैं काफी नर्वस था।”
बॉलीवुड में करना चाहते हैं काम
चार्ली ने कहा कि उन्हें अपने देश के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली के माध्यम से बॉलीवुड की जानकारी मिली। ली ने अपने संगीत से बॉलीवुड में जगह बनाई थी। उन्होंने कहा, “मुझे कभी भारतीय सिनेमा को जानने का मौका नहीं मिला, लेकिन बॉलीवुड में जाने का मेरा रास्ता क्रिकेटर्स ही हैं क्योंकि भारत में क्रिकट काफी बड़ी चीज है और मैं ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का बड़ा फैन हूं।”
उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं ब्रेट ली जो बॉलीवुड में बड़े नाम बन गए। मैं ली के जरिए बॉलीवुड में जाना चाहता हूं। मुझे इसके बारे में काफी कुछ सीखना होगा।”