सेंट्रल सिल्क बोर्ड में साइंटिस्ट-बी पदों पर भर्ती का ऐलान, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

सेन्ट्रल सिल्क बोर्ड (CSB) की ओर से वैज्ञानिक-बी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गई है। जो भी अभ्यर्थी साइंटिस्ट बी पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से सीएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट csb.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही आवेदन करें।

कौन कर सकता है वैज्ञानिक-बी पदों पर आवेदन

साइंटिस्ट बी पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस या एग्रीकल्चर में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 5 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन की स्टेप्स

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट csb.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको WHAT’S NEW सेक्शन में भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पहले SUBMIT APPLICATION पर क्लिक करके फॉर्म भरना है।
  • इसके बाद UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE पर क्लिक करके इसे अपलोड करना है।
  • UPLOAD DOCUMENT पर क्लिक करके मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब GENERATE POSTAL CHALLAN जेनरेट करें।
  • अंत में PRINT APPLICATION पर क्लिक करके फॉर्म को प्रिंटआउट निकाल लें।
  • CSB Recruitment 2024 Application Form Link
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

चयन का प्रकार

इस भर्ती में चयनित होने के लिए आवेदन के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा। अंत में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार 56100-177500 रुपये (पे-मैट्रिक्स) प्रतिमाह वेतन एवं अन्य भत्ते प्रदान किये जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker