दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक, रवींद्र जडेजा ने लिया नाम वापस, जानिए वजह…
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक पांच सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नाम वापस ले लिया है। वह इंडिया-बी टीम में चुने गए थे। अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है।
सिराज और उमरान बीमारी के कारण पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। सिराज इंडिया-बी टीम का हिस्सा थे। उनके रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया गया है। दिल्ली के नवदीप सैनी को सिराज की जगह टीम में जगह मिली है। वहीं इंडिया-सी में उमरान मलिक की जगह गौरव यादव को शामिल किया गया है। जडेजा के रिप्लेसमेंट का अभी एलान नहीं किया गया है।
गौरव ने मचाया धमाल
32 साल के गौरव यूं तो मध्य प्रदेश के हैं, लेकिन पिछले सीजन वह पुडुचेरी चले गए थे। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 41 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। सात मैचों में उन्होंने 14.58 की औसत से ये काम किया था। जिसमें पांच फाइव विकेट हॉल शामिल रहे थे। गौरव ने अभी तक कुल 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 141 विकेट अपने नाम किए हैं। गौरव ने 2012 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। उनका दलीप ट्रॉफी में खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। उन्होंने हार्निया की सर्जरी कराई थी।
बदला है फॉर्मेट
यूं तो दलीप ट्रॉफी का आयोजन जोनल फॉर्मेट में किया जाता रहा है। इस टूर्नामेंट में नॉर्थ, साउथ, वेस्ट, ईस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट टीमें खेलती थीं। हालांकि, इस बार फॉर्मेट बदला है और अब इसे चार टीमों का टूर्नामेंट बना दिया गया है। इस बार इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी, इंडिया-डी टीमों के बीच आयोजित कराया जाएगा। पहला राउंड पांच सितंबर से बेंगलुरू और अनंतपुर में खेला जाएगा।