आंध्र प्रदेश में जूनियर डॉक्टर पर मरीज ने किया हमला, CCTV कैमरे में हुआ रिकॉर्ड
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ अस्पताल में हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद डॉक्टर्स की नाराजगी जारी है। हड़ताल पर गए डॉक्टर्स सरकार से न्याय के साथ अस्पतालों में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।
इसी बीच आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SVIMS) के कैजुअल्टी वार्ड में एक मरीज द्वारा महिला इंटर्न पर हमला करने का मामला सामने आया है।
हमले के विरोध में उतरे जूनियर डॉक्टर
महिला इंटर्न पर हमला करने के बाद पद्मावती मेडिकल कॉलेज फॉर विमेन के जूनियर डॉक्टरों और छात्राओं ने घटना के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया।
मरीज का इलाज कराने आया था आरोपी
मरीज की पहचान बंगाराजू के रूप में हुई है। आरोपी बंगाराजू अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा के लिए तिरुमाला आया हुआ था। वह एक मरीज के इलाज के लिए शनिवार को एसवीआईएमएस अस्पताल आया था। इसी दौरान मरीज का इलाज कर रही महिला इंटर्न पर हमला कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज सामने आया
महिला इंटर्न पर हमला करने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बंगाराजू डॉक्टर पर साफ हमला करते हुए दिखाई दे रहा है।
डॉक्टर्स की सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
बता दें कि देश भर के डॉक्टर्स अस्पतालों में अपनी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से ‘सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट’ यानी केंद्रीय संरक्षण अधिनियम की मांग की हैं, जिससे की उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।