दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत…

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं।

घटना आज सुबह 4.30 बजे शास्त्री पार्क में मेट्रो स्टेशन के पीछे स्थित तरबूज मार्केट की बताई जा रही है। जिन तीन लोगों की इस घटना में मौत हुई है उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जबकि 35 साल के मोहम्मद और 36 साल के कमलेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि आज यानी 26 अगस्त सुबह 4.56 पर पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें घटना की सूचना दी गई थी। बताया जा रहा है कि कैंटर ट्रक सीलमपुर से आ रहा था रहा था और आयरन ब्रिज की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह फुटपाथ चल गया और वहां सो रहे पांच लोगों को रौंद डाला। यह हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंच जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं आरोपी ड्राइवर भी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।  पुलिस ने बीएनएस की धारा 281/106/125A के तहत मामले में एफआईआर दर्ज की है और आरोपी की तलाश में जुटी है। इसके अलावा मारे गए लोगों की पहचान भी की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker