भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद ली वापस, जानें वजह…

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अर्शिद भट्ट राजपोरा से चुनाव लड़ेंगे। जावेद अहमद कादरी को शोपियां से मैदान में उतारा है। मो. रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। सैयद वजाहत अनंतनाग, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से ताल ठोकेंगे।

बीजेपी ने निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया। घाटी में 2 कश्मीरी पंडितों को बीजेपी ने टिकट दिया है। श्रीनगर की हब्बाकदल से कश्मीरी हिंदू अशोक भट्ट को उतारा है। इस सीट पर कश्मीरी हिंदू मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने (J&K Vidhan Sabha chunav 2024) सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने भी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।  

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

पाम्पोर- सैयद शौकत गयूर अंद्राबी

राजपोरा- अर्शीद भट्ट

शोपियां- जावेद अहमद कादरी

अनंतनाग- रफीक वानी

अनंतनाग- सैयद वजाहत

श्रीगुफवाड़ा- सोफी यूसुफ

शानगुस अनन्तनाग पूर्व- वीर सराफ

इन्दरवल- तारिक कीन

किश्तवाड़- शगुन परिहार

पाडेर-नागसेनी- सुनील शर्मा

भदरवाह- दलीप सिंह परिहार

डोडा- गजय सिंह राणा

डोजा पश्चिम- शक्ति राज परिहार

रामबाण- राकेश ठाकुर

बनिहाल- सलीम भट्ट

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker