भारतीय टीम के बल्‍लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर संन्‍यास का किया ऐलान

टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने शनिवार सुबह अपने 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को विराम दिया। लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट कर अपने संन्‍यास का एलान किया।

38 साल के धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 34 टेस्‍ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्‍होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं। आइए शिखर धवन की 5 यादगार पारियों के बारे में जानते हैं।

117 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लंदन के ओवल में (विश्व कप 2019)

वनडे विश्‍व कप 2019 का 14वां मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया था। रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पारी की शुरुआत की। धवन अच्‍छी तरह से सेट हो गए थे और 25 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी एक गेंद उनके अंगूठे पर आकर लगी।

भारतीय ओपनर दर्द से कराह रहे थे, लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने खेलना जारी रखा। अंगूठे में चोट के बाद भी उन्‍होंने 92 रन और बनाए। धवन ने 109 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्‍होंने 16 चौके जड़े। भारतीय टीम ने यह मैच 36 रन से जीता।

114 बनाम दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ में (चैंपियंस ट्रॉफी 2013)

चैंपियंस ट्रॉफी 2010 में डेब्‍यू करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यादगार पारी खेली। उन्‍होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया।

धवन ने 121.28 की स्‍ट्राइक रेट से 94 गेंदों पर 114 रन जड़ दिए थे। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने यह मैच 26 रन से जीता था। शिखर धवन को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

187 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली टेस्ट, 2013

भारतीय टीम दबाव में थी। ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में सीरीज के तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 408 रन बनाए थे। यह शिखर धवन का डेब्‍यू टेस्‍ट था। उन्होंने मुरली विजय के साथ पार्टनरशिप की।

पहले उन्‍होंने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद 174 गेंदों पर 187 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में गब्‍बर ने 33 चौके और 2 शानदार छक्‍के लगाए। भारतीय टीम ने यह टेस्‍ट मैच 6 विकेट से जीता था।

137 बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न में (विश्व कप 2015)

वनडे विश्‍व कप 2015 के 13वें मैच में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ। पहले बल्‍लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल पाए।

इसके बाद शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। शिखर धवन ने 146 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 16 चौके और 2 छक्‍के लगाए। भारत ने यह मैच 130 रन से जीता। धवन को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

190 बनाम श्रीलंका, गॉल टेस्ट, 2017

शिखर धवन ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी। ऐसे में उनके बल्‍ले के आगे श्रीलंकाई गेंदबाजों की एक ना चली। धवन ने 168 गेंदों पर 190 रन की तूफानी पारी खेली। उन्‍होंने चेतेश्‍वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 253 रन जोड़े। भारत ने यह टेस्‍ट 304 रन से आपने नाम किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker