सोलिंगन शहर में पार्टी कर रहे लोगों पर चाकू से हमला, तीन लोगों की मौत
जर्मनी में चाकूबाजी की घटना में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई है। सोलिंगन शहर में अज्ञात व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। शुक्रवार को सोलिंगन शहर स्थापना दिवस मनाया जा रहा था। स्थापना दिवस की 650वीं एनिवर्सरी पर आयोजित महोत्सव स्थल पर यह घटना घटी है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हमला फ्रॉनहोफ नामक बाजार चौक पर हुआ। घटना के समय महोत्सव स्थल पर लाइव बैंड परफॉर्मेंस चल रहा था। हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।
आतंकी हमले के बारे में पुलिस ने क्या कहा?
पत्रकारों ने जब पुलिस से पूछा कि क्या यह आतंकी हमला था,तो पुलिस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
मेयर ने हमले पर जताया दुख
शहर के मेयर टिम कुर्जबैक ने सोलिंगन के फेसबुक पेज पर लिखा,”आज शाम, सोलिंगन में हम सभी लोग सदमे, डर और भारी दुख का अनुभव कर रहे हैं। हम सभी अपने शहर की सालगिरह एक साथ मनाना चाहते थे लेकिन अब हमें मृतकों और घायलों का शोक मनाना है।”