उद्धव ठाकरे ने बुलाया कल महाराष्ट्र बंद, जानें क्या खुलेगा और…

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने शनिवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि बंद सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही होगा। पार्टी महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ बंद की अपील कर रही है। संभावनाएं हैं कि महाविकास अघाड़ी के साथी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) इसमें शिवसेना (UBT) के साथ आ सकते हैं।

ठाकरे ने दोपहर 2 बजे तक महाराष्ट्र बंद की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘अगले सप्ताह त्योहार हैं और लोगों को तैयारी के लिए समय की जरूरत है। ऐसे में हमने तय किया है कि बंद 2 बजे तक किया जाएगा। मैं महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए सभी लोगों से बंद की अपील करता हूं।’ उन्होंने साफ किया है कि ट्रांसपोर्ट सेवाएं, दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जबकि, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि सेवाएं जारी रहेंगी।

ठाकरे ने चेतावनी भी दी है कि सत्तारूढ़ महायुति लोगों को दुकान के मालिकों को सब कुछ चालू रखने के लिए दबाव नहीं बनाएगी। उन्होंने बदलापुर के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की है। कुछ दिनों पहले ही बदलापुर में दो बच्चियों के साथ स्कूल में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था, जिसके बाद आम जनता का गुस्सा भड़क गया था। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों से लेकर रेल की पटरियों तक विरोध प्रदर्शन किया था।

क्या बंद रहेगा, क्या खुला रहेगा

पब्लिक ट्रांसपोर्ट: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बंद को समर्थन नहीं मिला है। ऐसे में संभावनाएं हैं कि सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

अस्पताल: 24 अगस्त को अस्पतालों और OPD सेवाएं बंद करने को लेकर भी साफतौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, जरूरी सेवाएं में शामिल होने के चलते इनके भी सुचारू रूप से जारी रहने के आसार हैं।

स्कूल-कॉलेज: सरकार या संस्थानों की तरफ से बंद को लेकर कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। ऐसे में संभावनाएं हैं कि स्कूल-कॉलेज खुले रह सकते हैं।

बैंक: महाराष्ट्र बंद की तैयारियों के अलावा चौथा शनिवार होने के चलते बैंक 24 अगस्त को बंद ही रहेंगे। RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker