डेढ़ करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा, लिखाया मुकदमा
राठ। जीआरवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने पूर्व प्रधानाचार्य व पूर्व प्रबंधक के खिलाफ डेढ़ करोड़ का गबन करने और अभिलेख घर उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
कर्नल प्रेम प्रताप सिंह ने बताया कि वह जीआरवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक है। अप्रैल माह में प्रबंधक पद का कार्यभार ग्रहण के बाद बड़े पैमाने पर गबन की जानकारी हुई। समिति गठित कर जांच कराई तो गबन होने का अनुमान हुआ। उन्होंने बताया कि कालेज की 27 दुकानें किराए पर हैं। पूर्व कार्यवाह प्रधानाचार्य हरिमोहन चंसौरिया व पूर्व प्रबंधक राम रतन गुप्ता ने मिलकर 2009 से 23 तक का किराया करीब 45 लाख रुपए, छात्रावास से 16 लाख रुपए, कृषि भूमियों 26 लाख रुपए विद्यालय के किसी खाते में जमा नहीं किया और न ही किराए की धनराशि की प्रविष्टि कैश बुक में की । पुराने भवन को मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज को किराए पर दिया। उसका भी चार लाख 32 हजार रुपए जमा नहीं किया। कर्नल प्रेम प्रताप सिंह ने तहरीर में बताया कि कालेज का डेढ़ करोड़ रुपए का गबन किया गया है। गबन को छुपाने के उद्देश्य से कालेज के महत्वपूर्ण अभिलेखों को भी अपने घर उठा ले गए। न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने हरिमोहन चंसौरिया व रामरतन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।