उत्तराखंड में बेटे ने मां पर फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट, तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में मंगलवार को युवक ने फावड़े से हमला कर मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को टॉयलेट में फेंककर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, पथरी थानाक्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी सूरजभान एक फैक्ट्री में काम करते हैं।

उनकी पत्नी 50 वर्षीय कमलेश देवी भी फैक्ट्री में काम करती थी। मंगलवार को सूरजभान ड्यूटी चले गए, लेकिन पत्नी नहीं गईं। बड़ा बेटा रक्षाबंधन के चलते बहन के घर गया हुआ था। घर में मां के साथ 20 वर्षीय छोटा बेटा सावन मौजूद था। 

पड़ोसियों ने सुबह सावन को घर से भागते हुए देखा। उसके कपड़ों पर खून लगा देखकर लोगों के होश उड़ गए। पड़ोसी जब सूरजभान के घर गए तो अंदर खून फैला था। कमलेश का खून से लथपथ शव टॉयलेट में मिला। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। एसओ रविंद्र सिंह ने बताया कि मौके से फावड़ा मिला है। युवक ने फावड़े से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। महिला के चेहरे और सिर पर कई निशान मिले हैं। हत्या की वजह सामने नहीं आई है। युवक नशे का आदी था।

लाड़ले बेटे की नशे की लत ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली

कमलेश देवी के कत्ल की मुख्य वजह बेटे के नशे की लत भी हो सकती है। नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी बेटा पिछले तीन दिन से पैसे की डिमांड कर रहा था लेकिन मां डिमांड को पूरा करने के तैयार नहीं थी। पथरी पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में यही निकलकर आ रहा है।

धनपुरा में घटी इस घटना ने हर किसी का झकझोर कर रख डाला है। कमलेश देवी के साथ ही मां बेटे के पवित्र रिश्ते का भी कत्ल हुआ है। दरअसल कमलेश देवी ने अपनी चार संतान में सबसे छोटे सावन को बेहद लाड प्यार से पाला था। 

उसी लाड प्यार का फायदा सावन हमेशा से उठाता रहा। किशोरावस्था से ही गलत राह पर चल निकले सावन ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया लेकिन उसके बावजूद भी मां का प्यार उसके लिए कम नहीं हुआ।

जेल से छूटने के बाद भी सावन की गलत हरकत जारी रही। नशे की लत में डूबे सावन पर मां ममता लुटाती रही। नतीजतन सुध्ररने की बजाय सावन नशे की राह पर आगे बढ़ता चला गया। बकौल एसओ रविंद्र सिंह कि स्मैक से दूर करने के लिए परिवार ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी दाखिल किया।

एक माह से अधिक समय गुजारने के बाद जब सावन को घर वापस लाया गया तब भी उसमें कोई सुधार नहीं आया था। वह पिछले दो तीन दिन से मां से विवाद कर रहा था। मां को लेकर उसे इतना गुस्सा था कि उसने फावड़े से बेरहमी से ताबड़तोड़ कर मां को मौत की नींद सुला दिया। आरोपी पिछले कई सालों से नशा कर रहा था।

काश डयूटी चली जाती

हरिद्वार। कमलेश से आरोपी बेटा पिछले दो तीन दिन से किसी न किसी बात पर विवाद कर रहा था। मंगलवार को कमलेश औद्योगिक कंपनी में ड्यूटी पर नहीं गई। अगर वह ड्यूटी पर चली जाती तो उसकी जान बच सकती थी। यह बात हर किसी की जुबां पर थी।

सावन की तलाश में छापेमारी

पुलिस ने सावन की तलाश में कई गांवों में छापेमारी की। सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। परिचितों, दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिन लोगों के साथ आरोपी नशा करता था, उनसे भी जानकारी जुटा रही है। उसके मोबाइल नंबर की डिटेल भी खंगाली है।

पहले दो बार जेल जा चुका है आरोपी

हरिद्वार। पथरी के धनपुरा में मां की हत्या का आरोपी 20 वर्षीय सावन कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से वापस लौटा है। स्मैक पीने का आदी सावन पहले चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावा एक बार पुलिस ने उसे अवैध चाकू के साथ दबोचा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को स्मैक पीने की बुरी लत है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker