कोलकाता केस पर पोस्ट करने पर मिमी चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर मिल रही दुष्कर्म की धमकियां

पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार को कोलकाता दुष्कर्म मामले में न्याय की मांग करते हुए एक पोस्ट किया था। तब से उन्हें सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं और अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं।

मिमी ने लिखा पोस्ट

मिमी ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसमें कोलकाता पुलिस के साइबर सेल डिपार्टमेंट को भी टैग किया है। मिमी ने लिखा, “हम यहां महिलाओं के लिए न्याय मांग रहे हैं, है ना? ये उन्हीं में से कुछ हैं। भीड़ में नकाबपोश लोगों द्वारा दुष्कर्म की धमकियां आम बात हो गई है, जो कहते हैं कि वो महिलाओं के साथ खड़े हैं। कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी अनुमति देती है?”

14 अगस्त को प्रोटेस्ट में लिया था हिस्सा

मिमी चक्रवर्ती साल 2019 से 2024 तक जादवपुर लोकसभा सीट से सांसद रही थीं। वह अक्सर सोशल मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। अभिनेत्री ने 14 अगस्त की रात को आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। मिमी के अलावा रिद्धी सेन, अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार ने 14 अगस्त को हुए प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था।

देशभर में चल रहा है प्रदर्शन

वहीं, इस मामले में जूनियर डॉक्टर्स, पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई थी। विरोध प्रदर्शनों ने देश भर में पेशेंट केयर सर्विसेज और सर्जरी को बाधित कर दिया है। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं चालू हैं। मामले की सीबीआई जांच भी चल रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker