फेयरवेल पार्टी में भावुक हुए जो बाइडेन, पार्टी ने इस फैसले की जमकर की प्रशंसा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का सोमवार को फेयरवेल कार्यक्रम था, जिसमें भावुकतापूर्ण माहौल हो गया। थैंक यू जो, वी लव यू… के नारे लगते रहे। डेमोक्रेटिक पार्टी के हजारों लोग मौजूद थे और सभी ने जो बाइडेन के सम्मान में खड़े होकर विदाई दी। शिकागो में सोमवार रात को डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन था, जिसमें जो बाइडेन के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन की सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। खासतौर पर पार्टी के तमाम नेताओं ने राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटने के लिए उनकी सराहना की।
जो बाइडेन एक डिबेट में लगभग सो गए थे। इसके अलावा वह बीमार रह रहे थे। उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए अंत में खुद को राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे खींच लिया था और कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया था। अब डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस ही उम्मीदवार हैं। जो बाइडेन की फेयरवेल पार्टी में कमला हैरिस भी भावुक दिखीं। वहीं जो बाइडेन की तो आंखों से आंसू बहते दिखे। जो बाइडेन ने विदाई भाषण में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप की जीत होने की स्थिति में लोकतंत्र को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि स्थिति विपरीत है, जब एक राष्ट्रपति जा रहा है और यह डेमोक्रेटिक पार्टी में पीढ़ीगत बदलाव का दौर है। जो बाइडेन ने कहा, ‘यह मेरे लिए पूरी जिंदगी सम्मान की बात रहेगी कि मैंने राष्ट्रपति के तौर पर काम किया। मैंने अपने काम से प्यार किया है, लेकिन देश से उससे भी ज्यादा प्यार करता हूं। मैं अपने देश को बहुत प्यार करता हूं।’ यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति पद की रेस से हटते हुए मेरे मन में कोई गुस्सा या मलाल नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी सारी खबरें गलत हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि मैं उन लोगों से नाराज हूं जिन्होंने मुझे हटने के लिए कहा।
जो बाइडेन ने कहा कि मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि मुझे मौका दिया गया। मुझसे कुछ गलतियां भी हुई हैं, लेकिन पूरी मेहनत की है। मैंने बीते 50 सालों से देश की राजनीतिक व्यवस्था में काम किया। वहीं कमला हैरिस की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरा सही फैसला था। वह अनुभवी और कठिन फैसले लेने वाली हैं। उनकी कहानी अमेरिका की कहानी का प्रतिनिधित्व करती है।