सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद, पढ़ें पूरी खबर…

सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने की इजाजत देने के फैसले के विरोध में बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद का आह्वान किया है।

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन (NACDAOR) ने कोर्ट के इस फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। साथ ही मांग की है कि इस फैसले को वापस लिया जाना चाहिए।

भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार में नजर आ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्‍यप्रदेश में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।  भारत बंद में दलित व आदिवासी संगठनों के अलावा राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन कर रही हैं।

इनमें बहुजन समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (काशीराम),  भारत आदिवासी पार्टी, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, एलजेपी (R) और झारखंड में झामुमो समेत कई पार्टियों शामिल हैं। कांग्रेस ने भी बंद का समर्थन किया है।

भारत बंद का असर राज्‍यवार

बिहार में सबसे ज्यादा असर

बिहार में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर नारेबाजी की। इससे गाड़ियों की आवाजाही रुक गई। प्रदर्शनकारियों ने  आरा और दरभंगा में ट्रेनें रोकीं। इसके अलावा जहानाबाद, सहरसा और पूर्णिया में हाईवे जाम कर दिया, जिससे आम लोगों को खासा परेशानी हो रही है। नवादा और छपरा समेत कई शहरों में नारेबाजी और प्रदर्शन जारी। 

पटना में प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ की। शहर में डाकबंगला चौराहे बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पहले वाटर केनन चलाई, फिर लाठीचार्ज की।

राजस्थान में स्कूल बंद

राजस्थान के सवाई माधोपुर प्रदर्शनकारियों डंडे लहराते हुए नारेबाजी की। राज्‍य में जयपुर समेत 16 जिलों में स्कूल बंद हैं। अनहोनी की आशंका को देखते हुए भरतपुर में एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अलवर में रोडवेज की बसों की आवाजाही भी रोक दी गई है। अजमेर और जोधपुर में प्रदर्शन जारी है।

मध्य प्रदेश: दुकानदार और प्रदर्शनकारी भिड़े

मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में बाजार बंद कराने को लेकर दुकानदारों की प्रदर्शनकारियों से झड़प हुई।इसके अलावा, आज ग्वालियर में एहतियातन स्कूल बंद हैं।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सख्त

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भारत बंद को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली और नारेबाजी की। इसके अलावा, मुरादाबाद, मेरठ, कासगंज, एटा और बरेली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। गाजियाबाद और नोएडा में भारत बंद बेअसर रहा है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया है।

पंजाब में बंद का विरोध

पंजाब के फाजिल्का के बाजारों में भारत बंद का जरा भी असर नजर नहीं आया। यहां हर रोज की तरह ही बाजार और स्‍कूल खुले हैं। यातायात भी जारी है। यहां कई शहरों में एक पक्ष में बंद का आह्वान तो दूसरा भारत बंद का विरोध कर रहा है। इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

झारखंड में  बैनर लिए सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

झारखंड की राजधानी रांची में भारत बंद के समर्थकों ने SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा और झामुमो के लोग हाथों में बैनर लिए सड़क पर उतरे और नारेबाजी की। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker