अमेरिका के मिल्वौकी में महिला को 11 साल की मिली सजा, जानिए पूरा मामला…

अमेरिका के मिल्वौकी की एक महिला को सोमवार को 11 साल की सजा सुनाई गई। महिला ने 2018 में एक व्यक्ति को गोली मारी थी। महिला ने अदालत में तर्क दिया कि कानूनी तौर पर उसे हत्या की अनुमति है, क्योंकि जान गंवाने वाले व्यक्ति ने उसका यौन शोषण किया था।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक केनोशा काउंटी की अदालत ने यह सजा सुनाई है। केनोशा काउंटी के जिला अटॉर्नी माइकल ग्रेवली के मुताबिक महिला को पांच साल की पैरोल भी मिलेगी।

व्यक्ति के सिर में मारी थी गोली

केनोशा काउंटी कोर्ट के अभियोजकों के मुताबिक दोषी महिला किजर ने 34 वर्षीय रैंडल वोलर को 2018 में केनोशा के विस्कॉन्सिन स्थित उसके घर पर जाकर सिर में गोली मारी थी। तब किजर की उम्र महज 17 साल थी।

घर भी जलाया, कार भी चुराई

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार किजर ने व्यक्ति के सिर में गोली मारी थी। बाद में उसका घर जला दिया था। इतना ही नहीं उसकी BMW कार भी चुरा ली थी। किजर ने हत्या, आगजनी और कार चोरी के आरोपों का सामना किया। किजर का कहना है कि वोलर उसे 16 साल की उम्र में तस्करी करके लाया था।

किजर को यह साबित करना होगा

2022 में विस्कॉन्सिन के सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया था। इसके तहत तस्करी के पीड़ितों को तस्करी के प्रत्यक्ष परिणाम के रूप में किए गए अपराधों के दायित्व से मुक्त कर दिया था। इसमें हत्या जैसे मामले भी शामिल थे। अब किजर को यह साबित करना होगा कि वोलर की हत्या की वजह तस्करी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker