गूगल ने अपना नया Google Pixel 9 फोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस….
गूगल ने अपने सबसे बड़े इवेंट मेड बाय गूगल ( Made By Google ) में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज यानी Google Pixel 9 को लॉन्च किया है। इस सीरीज में तीन फोन- Google Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro XL शामिल किए गए है।
कंपनी के प्रो मॉडल कई खासियत के साथ आते हैं, जिसमें लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल है। आपको बता दें कि कंपनी ने Google Pixel 9 Pro को Google Pixel 8 Pro के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया है। आज हम जानेंगे कि कंपनी ने लेटेस्ट लॉन्च्ड डिवाइस में क्या कुछ खास पेश किया है,जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाता है। यहां हम दोनों डिवाइस के फीचर्स, स्पेक्स और कीमत की तुलना करेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Google Pixel 9 Pro vs Pixel 8 Pro- कीमत
- Google Pixel 9 Pro को 2GB+256GB वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये तय की गई है। इस फोन सितंबर में उपलब्ध कराया जाएगा।
- Google Pixel 8 Pro को 12GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है, जिसको 1,06,999 रुपये तय पर लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को आप बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Google Pixel 9 Pro vs Pixel 8 Pro- स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस | Google Pixel 9 Pro | Google Pixel 8 Pro |
डिस्प्ले | 6.3-inch Display | 6.7 inch Display |
ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट | 3000 nits और 120Hz | 2400 nits और 120Hz |
प्रोसेसर | Tensor G4 | Tensor G3 |
कैमरा | 50MP का मेन कैमरा और दो 48MP सेंसर | 50MP का मेन कैमरा और दो 48MP सेंसर |
रैम और स्टोरेज | 12GB रैम + 128GB स्टोरेज | 12GB रैम + 128GB स्टोरेज |
बैटरी | 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 4,700mAh बैटरी | 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5,050mAh बैटरी |