गूगल ने अपना नया Google Pixel 9 फोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस….

गूगल ने अपने सबसे बड़े इवेंट मेड बाय गूगल ( Made By Google ) में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज यानी Google Pixel 9 को लॉन्च किया है। इस सीरीज में तीन फोन- Google Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro XL शामिल किए गए है।

कंपनी के प्रो मॉडल कई खासियत के साथ आते हैं, जिसमें लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल है। आपको बता दें कि कंपनी ने Google Pixel 9 Pro को Google Pixel 8 Pro के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया है। आज हम जानेंगे कि कंपनी ने लेटेस्ट लॉन्च्ड डिवाइस में क्या कुछ खास पेश किया है,जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाता है। यहां हम दोनों डिवाइस के फीचर्स, स्पेक्स और कीमत की तुलना करेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Google Pixel 9 Pro vs Pixel 8 Pro- कीमत

  • Google Pixel 9 Pro को 2GB+256GB वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये तय की गई है। इस फोन सितंबर में उपलब्ध कराया जाएगा।
  • Google Pixel 8 Pro को 12GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है, जिसको 1,06,999 रुपये तय पर लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को आप बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro vs Pixel 8 Pro- स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंसGoogle Pixel 9 ProGoogle Pixel 8 Pro
डिस्प्ले6.3-inch Display6.7 inch Display
ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट 3000 nits और 120Hz2400 nits और 120Hz
प्रोसेसरTensor G4Tensor G3
कैमरा50MP का मेन कैमरा और दो 48MP सेंसर50MP का मेन कैमरा और दो 48MP सेंसर
रैम और स्टोरेज 12GB रैम + 128GB स्टोरेज12GB रैम + 128GB स्टोरेज
बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 4,700mAh बैटरी30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5,050mAh बैटरी
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker