सिक्किम के सोरेंग में भूकंप के तेज झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर 4.4 पर रही तीव्रता
सिक्किम में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के सिक्किम के सोरेंग में सुबह 6. 57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई।
भूकंप की वजह से जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। सिक्किम, भूकंप के हाईजोन क्षेत्रों में से एक है। राज्य को जोन-4 में रखा गया है।
जापान में 7.1 तीव्रता से हिली धरती
बता दें कि गुरुवार को जापान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। दक्षिण-पश्चिमी जापान में लोगों ने 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के बाद क्यूशू के मियाजाकी प्रान्त में 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठते हुए देखी गईं।