सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन के लिए बेस्ट है POCO M6 5G, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो POCO M6 5G बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। पोको के इस स्मार्टफोन का सबसे सस्ता वेरिएंट 4 GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, यह वेरिएंट एयरटेल लॉक्ड है। यानी इस फोन पर सिर्फ एयरटेल की सिम ही चलेगी।
सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
POCO M6 5G का 4GB+64GB वेरिएंट भारत में बिकने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ड से मात्र 8,249 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। पोको का यह फोन Airtel-लॉक्ट वेरिए है। यानी पोको के इस फोन में सिर्फ एयरटेल की सिम चलेगी।
अगर आप एयरटेल लॉक्ड वेरिएंट नहीं खरीदते हैं तो पोको का यह फोन आप 8,749 रुपये में खरीद सकते हैं।
POCO M6 5G स्मार्टफोन के दूसरे अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो 4GB+128GB, 6GB+128GB, और 8GB+256GB में भी उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 10,499 रुपये, 11,499 रुपये और 13,499 रुपये है।
ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत के डिस्काउंट पर इस फोन को खरीदा जा सकता है।
POCO M6 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: POCO M6 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन TUV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले को TUV फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन भी मिला है।
प्रोसेसर: पोको का यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G57 MC2 का सपोर्ट दिया गया है। फोन को 8GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
कैमरा: POCO M6 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ AI कैमरा और LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और अन्य फीचर्स: POCO M6 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 18W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करता है। इसके साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, Bluetooth v5.3, GPS, डुअल-SIM सपोर्ट के साथ आएगा।