बाँदा चित्रकूट मे बिजली से पीडित नागरिको लगाये जाम
- विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों ने डिगवाही गांव में लगाया जाम,
- नेशनल हाईवे 76 में ग्रामीणों ने लगाया जाम
- बाँदा जनपद में भगवान भरोसे चल रही विद्युत व्यवस्था
- शहर और गांव हर जगह हो रही अंधाधुंध कटौती,
- भीषण गर्मी में बिलबिला रहे लोग,
- अधिकारियो को नहीं है होश
पहाड़ी चित्रकूट, अघोषित बिजली कटौती से परेशान कस्बा वासियों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त पावर हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन की बन रही रणनीति जल्द ही कस्बा पहाड़ी के ग्रामीण करेंगे पावर हाउस का घेराव प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति का किया वादा वहीं बिजली विभाग मुख्यमंत्री के आदेश को दिखा रहे ठेंगा यही हाल रहा तो 2027की राह नहीं होगी आसान