सैमसंग ने एथलीट्स को गिफ्ट किया दमदार स्मार्टफोन, जानिए क्या कीमत…
इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 चल रहा है। पेरिस ओलंपिक का जश्न जहां एक ओर गूगल रोजाना एक नए डूडल को जारी कर मना रहा है, वहीं, सैमसंग ओलंपिक में हिस्सा बने सभी एथलीटों को अपना Galaxy Z Flip6 फ्लिप फोन ऑफर कर रहा है। सैमसंग पेरिस ओलंपिक 2024 का ऑफिशियल पार्टनर है। ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी सैमसंग के इस फ्लैगशिप फ्लिप फोन से सेल्फी क्लिक कर रहे हैं। इसके बाद इस सेल्फी को ओलंपिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर फैंस के लिए अपलोड किया जा रहा है। इस आर्टिकल में Samsung Galaxy Z Flip6 की कीमत और स्पेक्स को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-
Samsung Galaxy Z Flip6 जुलाई में हुआ है लॉन्च
Samsung Galaxy Z Flip6 को कंपनी ने अपने सालाना इवेंट Samsung unpacked July 2024 में लॉन्च किया है। यह इवेंट 10 जुलाई को पेरिस में आयोजित हुआ था। यह फ्लिप फोन पांच कलर ऑप्शन में आता है। फोन Blue, Mint, Navy, Pink और Silver Shadow कलर में आता है। फोन को कंपनी दो वेरिएंट 12GB|256GB और 12GB|512GB में आता है।
स्पेक्स
प्रोसेसर- Galaxy Z Flip6 फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
डिस्प्ले- सैमसंग फोन 17.3 सेंटीमीटर फुल रेक्टैंगल और 16.64 सेंटीमीटर राउंडेड कॉर्नर के साथ आता है। फोन 2640 x 1080 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- सैमसंग फोन 12GB|256GB और 12GB|512GB वेरिएंट में आता है।
कैमरा- सैमसंग फ्लिप फोन 50MP + 12MP रियर और 10MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
बैटरी- Samsung Galaxy Z Flip6 फोन 4000mAh बैटरी के साथ आता है।
Samsung Galaxy Z Flip6 फोन की कीमत
Samsung Galaxy Z Flip6 फोन को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाता है-
- 12GB|256GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये पड़ती है।
- 12GB|512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये पड़ती है।