‘उरी’ डायरेक्टर आदित्य धर के साथ रणवीर सिंह की नई फिल्म का ऐलान, आर माधवन सहित ये एक्टर्स भी होंगे हिस्सा

बॉलीवुड के पावरहाउस कहे जाने वाले रणवीर सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से हर बार लोगों का दिल जीता है। पिछले कुछ समय से वह फिल्म ‘डॉन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, अब उनके हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जो कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर का प्रोजेक्ट होगा।

आदित्य धर के प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह

आदित्य धर ने बतौर डेब्यू डायरेक्टर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म के साथ 350 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया था। वहीं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता था। अब वह आदित्य धर की फिल्म में अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाते नजर आएंगे।

डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी को लेकर चर्चा शुरू हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया गया था कि दोनों एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। अब मेकर्स ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है। 

मल्टी स्टारर होगा प्रोजेक्ट

इस अनटाइटल्ड फिल्म का हिस्सा कई बड़े एक्टर्स होंगे। रणवीर सिंह के अलावा इसमें हैंडसम लुक्स के लिए फेमस आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी होंगे। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने लोकेश धर और आदित्य धर ने साथ उनके बैनर बी62 के तहत किया है। ‘आर्टिकल 370’ के बाद यह इन प्रोड्यूसर्स की साथ में दूसरी फिल्म है। 

रणवीर सिंह ने इस प्रोजेक्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए है, जिन्होंने धैर्य बनाए रखा और इस तरह के प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे। मैं आप सबसे वादा करता हूं कि इस बार सिनेमाटिक एक्सपीरियंस ऐसा होगा, जैसा पहले कभी न देखा हो।’

यामी गौतम ने यूं किया रिएक्ट

यामी गौतम ने इस अनाउंसमेंट पोस्टर को शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने लिखा, ‘ ऐसे बनते हैं मूवी ड्रीम्स।’

रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल स्टारर यह मूवी एक मिशन पर आधारित होगी, जो कि पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker