पिस्टल की सफाई करते हुए पिता से चली गोली, बेटी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
माडल टाउन थाना क्षेत्र में पिता से अवैध पिस्टल की सफाई के दौरान गोली चल गई, जो सामने बैठी उसकी सात वर्षीय बेटी को लगी, जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपित पिता ने खुद को बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शव को आनन-फानन में वजीराबाद में दफना दिया।
पुलिस ने आरोपित पिता को किया गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस को मुखबिर से वारदात की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस (Delhi Police) अधिकारी के मुताबिक आरोपित पिता दीपक ने बताया कि वह पिस्टल साफ कर रहा था। इसी दौरान गोली चल गई। गोली टीवी देख रही उसकी बेटी गुन्नू को लगी। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा
उसकी निशानदेही पर बुधवार को शव बाहर निकाला गया, फिर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि दीपक एक कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वाय है। उस पर हत्या का प्रयास और मारपीट के दो मामले पहले से दर्ज हैं। परिवार के अन्य सदस्यों की संलिप्तता की भी पुलिस जांच कर रही है।