नेपाल में उफनती नदी में गिरीं दो बसों में सवार थे 65 लोग, अब तक 14 शव बरामद

नेपाल में उफनती नदी में गिरीं दो बसों में कितने यात्रा सवार थे, इसकी जानकारी सामने आ गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इन बसों में 65 लोग सवाल थे, जिनमें से बचाव दल 14 शवों को बरामद कर चुका है। वहीं, आठ शवों की पहचान हो गई है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि मृतकों में 6 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। 

तीन लोगों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान

शुक्रवार सुबह काठमांडू से लगभग 120 किलोमीटर (75 मील) पश्चिम में सिमलताल के पास दो बसें बह गईं थी।शव त्रिशूली नदी में 100 किलोमीटर (60 मील) दूर तक बह गए। चितवन जिला प्रशासन कार्यालय ने बस में सवार 65 लोगों के नाम और जानकारी के साथ एक सूची पब्लिश की। एक बस में 38 लोग और दूसरी में 27 लोग सवार थे। एक बस से बाहर निकलने के बाद तीन लोग बच गए।

लापता दो बसों का नहीं मिला अब तक कोई सुराग

पुलिस और सेना के सैकड़ों बचावकर्मियों ने मंगलवार को नदी और निचले इलाकों में खोजबीन की, लेकिन उन्हें अभी तक लापता दो बसों का कोई सुराग नहीं मिला है। नेपाल की नदियां आम तौर पर पहाड़ी इलाकों की वजह से तेज बहती हैं। पिछले कुछ दिनों में भारी मानसूनी बारिश के कारण जलमार्ग उफान पर हैं। मानसून के मौसम में जून से सितंबर तक नेपाल में भारी बारिश होती है, जिससे अक्सर पहाड़ी हिमालयी देश में भूस्खलन होता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker