उत्तराखंड: मॉनसून में बरसात के बाद डेंगू मच्छर की टेंशन, देहरादून में 130 जगह मिला जानलेवा लार्वा
मॉनसून सीजन में बरसात के बाद अब डेंगू की भी टेंशन सताने लगी है। चिंता की बात है कि देहरादूनमें डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। दून में शुक्रवार को 130 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। जिसे आशाओं द्वारा नष्ट कर दिया गया। मीडिया समन्वयक पूजन नेगी ने बताया कि दून में अभी तक डेंगू का कोई केस नहीं मिला है।
शुक्रवार को 353 आशाओं ने 9455 घरों, 20539 कंटेनर में सर्च अभियान चलाया। इनमें 30 जगह पर डेंगू का लार्वा मिला। 40 वॉलिंटियर मैदान में उतरे, उन्होंने 8561 कंटेनगर एवं 2499 घरों में अभियान चलाया। 100 कंटेनर में डेंगू का लार्वा मिला। अब तक 569 जगह डेंगू का लार्वा मिला है।
कार्रवाई को लेकर अफसरों में रार
देहरादून। सीएमओ कार्यालय में हाल ही में चले छापेमारी अभियान को लेकर रार हो गई है। एक अधिकारी द्वारा दूसरे अधिकारी के कार्यक्षेत्र में दखल पर एतराज जताया गया है। यह मामला सीएमओ स्तर पहुंचा है। कई संस्थानों ने भी इससे जुड़ा मुद्दा उठाया। सीएमओ ने अफसरों को समन्वय से कार्य करने को लेकर निर्देशित किया है।