CMF Phone 1 को मिला पहला अपडेट, कैमरा सुधार से लेकर बग फिक्स तक होंगे ये बदलाव
इस महीने की शुरुआत में Nothing के सब-ब्रांड CMF ने अपने नए स्मार्टफोन CMF Phone 1 को लॉन्च किया था। ये डिवाइस 8 जुलाई को मार्केट में आया और 12 जुलाई को इसकी पहली सेल थी। इस सेल के बाद कंपनी ने अपने पहले सॉफ्टवेयर अपडेट को भी पेश कर दिए है।
इस नए अपडेट के साथ कंपनी ने अपने इस फोन में कैमरा इंप्रूवमेंट, बग फिक्स के साथ-साथ नए फीचर्स भी लाता है। बता दें कि फोन के सेल के दौरान सिर्फ 3 घंटे के भीतर डिवाइस के 100,000 यूनिट बिक गए। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैमरे में होगा सुधार
- इस नए अपडेट के साथ 120MB के कैमरे में अपडेट किए गए है, जिसके बारे में हम जानेंगे।
- फास्ट क्लोज-अप शॉट्स के लिए बेहतर जूम क्लारिटी
- ब्राइटनेस और कम रोशनी वाले फोटो को कैप्चर के लिए बेहतर नाइट फोटोग्राफी।
- ऑप्टिमाइज्ड HDR वीडियो रिकॉर्डिंग।
- विविड मोड एक्टिवेशन के दौरान बेहतर इंटरफेस क्लारिटी और रिस्पॉन्सिवनेस।
- बेहतर बैकग्राउंड ब्लर और सब्जेक्ट सेपरेशन के लिए बेहतर पोर्ट्रेट मोड।
- कलर और स्किन टोन रिप्रोडक्शन में बेहतर फ्रंट कैमरा परफॉर्मेंस।
- मोशन फोटो में कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस और फिल्टर एप्लिकेशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान
मिलेंगी नई सुविधाएं
- सेटिंग्स (सेटिंग्स > टिप्स और फीडबैक) में यह नया सेक्शन असिस्टेंट ऑप्शन देता है और यूजर को सीधे CMF को फीडबैक सबमिट करने देता है।
- अपडेट किया गया डेट विजेट अब अगले दिन के शेड्यूल पर एक क्विक के जरिए स्वाइप करने की सुविधा देता है।
- नोटिफिकेशन पर एक नया स्वाइप-डाउन फंक्शन उन्हें ऐप को पूरी तरह से खोले बिना पॉप-अप विंडो में देखने का एक क्विक एक्सेस मिलता है। इस सुविधा के लिए आपको सेटिंग्स > सिस्टम > पॉप-अप व्यू में जाकर इसे एक्टिव करना होगा।
- इस अपडेट में बेहतर सिस्टम सिक्योरिटी के लिए लेटेस्ट Android जुलाई सिक्योरिटी पैच शामिल है।
बेहतर होंगे ये फीचर्स
- क्रैश समस्याओं को ठीक करने के लिए लॉन्चर स्टेबिलिटी को बढ़ाया गया।
- X का उपयोग करते समय एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए स्क्रॉलिंग लैग को कम किया गया।
- फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग की स्पीड में सुधार किया गया।
- स्क्रीन प्रोटेक्टर के साथ फिंगरप्रिंट रजिस्ट्रेशन को रोकने वाली समस्या का समाधान किया गया।
- फोन अनलॉक करते समय आने वाली रुकावटों की समस्याओं को ठीक किया गया।