कागायन प्रांत में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत
उत्तरी फिलीपींस के कागायन प्रांत में गुरुवार तड़के बस और एक पिकअप (ट्रक) की टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना के कारण ट्रक लगभग 20 मीटर तक घसीटी गई, जिसकी वजह से यात्री सड़क पर गिर गए।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक राहगीर, दो यात्री, बस चालक और उसके सहायक को मामूली चोटें आई हैं।
दुकान से जाकर टकरा गई पिकअप
पुलिस प्रमुख मेजर ने बताया कि छोटे ट्रक (पिकअप) को बस ने टक्कर मार दी। पिकअप नियंत्रण खोने के बाद अबुलुग शहर में सड़क किनारे एक खाने की दुकान से जा टकरा गई।
मामले की जांच कर रहे अधिकारी
उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। फिलीपींस में यातायात कानूनों के कमजोर कार्यान्वयन की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है।