अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं गईं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया, जानिए वजह…
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि इनके प्री वेडिंग काफी समय से चल रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में दोनों के कई प्री वेडिंग फंक्शन हो गए हैं। हालांकि अब शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में संगीत और हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। अब इस शादी को लेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वेडिंग नहीं सर्कस है
रेड्डिट पर आलिया के कमेंट्स लीक हुए हैं जिसमें वह कह रही हैं कि अंबानी वेडिंग, वेडिंग नहीं है। इस पॉइंट पर वो सर्कस बन गया है। मुझे हालांकि मजा आ रहा है इसे स्टॉक करते हुए। आलिया ने यह भी बताया कि उन्हें भी कुछ फंक्शन्स के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गईं। आलिया ने कहा, ‘मुझे भी कुछ इवेंट्स में बुलाया था क्योंकि कर वो पीआर कर रहे हैं। लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरी थोड़ी सेल्फ रिस्पेक्ट ज्यादा है मेरे लिए किसी की शादी से ज्यादा।’
अमीर लोगों की लाइफ आकर्षक
आलिया ने आगे यह भी कहा कि मुझे अमीर लोगों की लाइफ काफी आकर्षक लगती है मतलब ओह हमारे पास इतना ज्यादा पैसा है, इसका क्या करें।
जल्द है शादी
अनंत और राधिका की शादी के बारे में बात करें तो इनके संगीत में जस्टिन बीबर भी आए थे। वहीं शादी अब 12 जुलाई को होने वाली है। वहीं कहा जा रहा है कि रविवार को दोनों का वेडिंग रिसेप्शन होगा।
आलिया के बारे में बता दें कि वह पहले यूएस रह रही थीं और अब वह मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं। पिछले महीने ही उनकी बॉयफ्रेंड शेन से सगाई हुई है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।