पीएम मोदी रूस-ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय यात्रा पर हुए रवाना, इन देशों के साथ संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस और ऑस्ट्रिया की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए। अपनी यात्रा की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा। ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने का एक शानदार अवसर होगा, जिनके साथ भारत की पुरानी दोस्ती है। मैं यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 8-9 जुलाई को मॉस्को की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 9 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे। ऑस्ट्रिया में वह राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे, इसके साथ ही पीएम ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर से बातचीत करेंगे।

दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में जबरदस्त सुधार- जयशंकर

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की मॉस्को में पुतिन से मुलाकात से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में जबरदस्त सुधार हुआ है। यह रूस के साथ संबंधों में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए बैठकर संबंधों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर होगा।

निजी रात्रिभोज का आयोजन करेंगे पुतिन

बता दें कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पीएम मोदी के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। पीएम की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि 2022 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में अपनी अनौपचारिक बैठक के बाद से दोनों नेताओं के बीच लगातार फोन पर बात होती रही है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच व्यापक संबंधों की व्यापक समीक्षा चर्चा होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker