18वीं लोकसभा का पहले सत्र में 103 फीसदी हुआ काम: ओम बिरला
18वीं लोकसभा का पहला सत्र मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा के पहले सत्र में 103 प्रतिशत काम हुआ। स्पीकर ने बताया कि पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं और ये बैठकें 34 घंटे चलीं। पहले सत्र में 539 नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
18 घंटे लोकसभा में हुई चर्चा
पहले सत्र में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी फिर से अध्यक्ष पद के लिए चुने गए। स्पीकर ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 68 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया। स्पीकर की तरफ से जारी बयान में ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष पर ध्वनिमत से लगातार दूसरी बार अपने चुनाव के लिए कृतज्ञता प्रकट की। लोकसभा स्पीकर ने बताया सदन में 27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ, जिस पर लोकसभा में 18 घंटे चर्चा हुई। 68 सदस्यों ने इस चर्चा में भाग लिया और 50 सदस्यों ने लोकसभा में अपनी बात रखी। राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया।