पाकिस्तान में भीषण गर्मी ने मचाया हाहाकार, चार दिनों में 450 लोगों की मौत
पाकिस्तान में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। अकेले कराची शहर में चार दिनों के भीतर 450 लोगों की मौत हो गई है। देश के एक प्रमुख गैर सरकारी संगठन ने बुधवार को यह जानकारी दी। हीटस्ट्रोक के कारण सैकड़ों की संख्या लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। ईधी फाउंडेशन ने कहा कि पिछले चार दिनों में उसे कम से कम 427 शव बरामद हुए हैं। जबकि मंगलवार को तीन सरकारी अस्पतालों से 23 शवों की जानकारी मिली।
पाकिस्तान के एक एक प्रमुख गैर सरकारी संगठन ने बुधवार को जानकारी दी कि पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पिछले चार दिनों में कम से कम 450 लोगों की मौत हो गई है।
आग उगल रहा आसमान, पाक धरती पर हाहाकार
पाकिस्तान के शहर कराची में शनिवार से ही अत्यधिक गर्मी पड़ रही है और बुधवार को लगातार तीसरे दिन पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार बढ़ रहा तापमान चिंता की बात है। आगामी कुछ दिनों में राहत की उम्मीद है।
फाउंडेशन के प्रमुख फैसल एधी ने कहा, “कराची में हमारे चार शवगृह संचालित हैं और हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां हमारे शवगृहों में और शव रखने के लिए जगह नहीं बची है।” उन्होंने कहा, “दुखद यह है कि इनमें से कई शव ऐसे क्षेत्रों से आए हैं, जहां इस कठोरतम मौसम में भी काफी अधिक बिजली कटौती हो रही है।” ईधी ने बताया कि अधिकांश शव बेघर लोगों और सड़कों पर रहने वाले नशेड़ी लोगों के थे।
अस्पतालों में रोज लोगों का तांता
उन्होंने कहा, “अत्यधिक गर्मी के कारण इन लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि ये लोग अपना पूरा दिन खुले में इलाज की तलाश में बिताते हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “लेकिन केवल सरकारी अस्पताल या जहां उन्हें शुरू में ले जाया गया था, वे ही आपको मौत का वास्तविक कारण बता सकते हैं।” उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही उनके मुर्दाघरों में 135 शव आए थे, जबकि सोमवार को 128 शव आए थे।