संजय राउत ने राष्ट्रपति मुर्मु पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के मामले को लेकर विपक्ष और मौजूदा सरकार आमने सामने हैं। विपक्ष के कई नेता सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। वहीं, इस बीच शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का भी बयान सामने आया है।
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि केजरीवाल जी को जिस प्रकार से फिर एक बार जमानत मिलने के बाद भी CBI ने गिरफ्तार किया ये आपातकाल से भी ऊपर तानाशाही हो गई है और हम सब लोग संसद में इस बारे में सवाल करेंगे।
AAP द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने पर उन्होंने कहा, मैं उनकी भूमिका का स्वागत करता हूं। जिस तरह से तानाशाही चल रही है उसकी जिम्मेदार राष्ट्रपति महोदया भी हैं। राष्ट्रपति जी को सरकार को रोकना चाहिए।