इस दिन शुरू होगा Samsung का पावरपैक इवेंट, Galaxy Z Series के साथ ये डिवाइस भी होंगे लॉन्च
भारत के साथ-साथ दुनिया भर में सैमसंग के लाखों यूजर्स हैं , जो इसके अलग-अलग डिवाइस का उपयोग करते हैं। अपने कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी लगातार नए डिवाइस लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख की पुष्टि कर दी है, जिसमें गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को पेश किए जा सकते हैं।
बता दें कि सैमसंग इस इवेंट में एक नई टैबलेट लाइनअप, गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज, गैलेक्सी रिंग और नए ईयरफोन को भी शोकेस किया जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी रिंग को सबसे पहले गैलेक्सी अनपैक्ड जनवरी 2024 इवेंट में पेश किया गया था और बाद में फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में भी इसको दिखाया गया था। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कब होगा Galaxy Unpacked इवेंट
- बता दें कि यह कंपनी के दूसरा अनपैक्ड इवेंट है, जिसे 10 जुलाई को पेरिस में दोपहर 3 बजे CEST (भारतीय समय- शाम 6:30 बजे) पर आयोजित किया जाएगा।
- इसे आप आधिकारिक सैमसंग YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
- सैमसंग ने यह भी खुलासा किया है कि इस इवेंट में गैलेक्सी Z सीरीज के फोल्डेबल स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी के साथ-साथ अन्य AI-समर्थित प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जाएंगे।
लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट
- इस इवेंट के दौरान कंपनी सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को लॉन्च कर सकती है। ये डिवाइस गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के सक्सेसर होंगे ।
- एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग 26 जून से शुरू होगी।
- इसके अलावा कंपनी इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है।
- साथ ही सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 लाइनअप, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज और गैलेक्सी रिंग को भी इस इवेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।